This module consists of various submodules of Mast/Portal, Turnout/X-over, ATD/ Regulating Equipment, Cantilever Assembly, PTFE, Section Insulator, Over line Structure, HT Crossing etc. and other assets related to Traction Distribution. इस मॉड्यूल में मैस्ट/पोर्टल, टर्नआऊट/एक्स-ओवर, एटीडी/नियामक उपकरण, कैंटीलीवर असेम्बली, पीटीएफई, सेक्शन इंसुलेटर, ओवर लाइन स्ट्रक्चर, एचटी क्रासिंग आदि के विभिन्न उप मॉड्यूल और कर्षण वितरण से संबंधित अन्य परिसंपत्तियां शामिल है।
This module captures asset maintenance details, planning and generates exception/compliances based on threshold values. यह मॉड्यूल परिसंपत्ति अनुरक्षण विवरण, योजनाएं प्राप्त करता है, थ्रेशहोल्ड वैल्यू के आधार पर अपवाद/अनुपालन तैयार करता है.
This module records OHE failures which effect punctuality and Power Block/ Traffic Block. यह मॉड्यूल ओएचई विफलताओं को दर्ज करता है जो समयपालन और पॉवर ब्लॉक/ट्रैफिक ब्लॉक को प्रभावित करती है।
Foot patrolling mobile app of TDMS enables Real time capturing of OHE defects and also provides facility of capturing and reporting defects photographs. . टीडीएमएस का फूट पेट्रोलिंग मोबाइल ऐप ओएचई के दोषों को रियल टाइम में प्राप्त करता है और दोषों के फोटोग्राफ को प्राप्त करने तथा रिपोर्ट करने की सुविधा भी देता है।
Provision of GPS based tracking of Patrolling teams and OHE assets through online Map based tracking module. ऑनलाइन मैप आधारित ट्रैकिंग मॉड्यूल द्वारा पेट्रोलिंग टीमों और ओएचई परिसंपत्तियों का जीपीएस आधारित ट्रैकिंग का प्रावधान।
Exception generation and SMS based alert mechanism to depot in-charge and officers has also been incorporated in this system. डिपो इंचार्ज और अधिकारियों को अपवाद सृजन और एसएमएस आधारित चेतावनी तंत्र भी इस प्रणाली में शामिल किया गया है।
TDMS system has been designed to integrate seamlessly with other Asset management systems of Railways viz. Track management, Signal Assets management, etc. टीडीएमएस प्रणाली को रेलवे के अन्य परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणालियों जैसे रेल पथ प्रबंधन, सिगनल परिसंपत्ति प्रबंधन, आदि के साथ निर्बाध एकीकरण के लिए डिजाइन किया गया है।
Digitalization of Traction Assets and its maintenance records improves data collection mechanism,
eliminates data entry errors with reduced paper work and optimal utilization of staff.
कर्षण परिसंपत्तियों और अनुरक्षण रिकार्डों को डिजीटल बनाना डेटा संग्रहण तंत्र को बेहतर बनाता है, कम कागजी कार्यवाही के साथ डेटा एंट्री की चूकों को समाप्त करता है और कर्मचारियों की उपयोगिता इष्टतम करता है।
Staff need not to carry registers for reporting and fetching data.
All reports are available to each hierarchal level through Internet along with retrieval & historical pattern of data of any number of years.
कर्मचारियों को रिपोर्ट करने और डेटा प्राप्त करने के लिए रजिस्टरों को ढोने की आवश्यकता नहीं होती है। सभी रिपोर्टें किन्हीं भी वर्षों के डेटा को प्राप्त करने एवं ऐतिहासिक पैटर्न सहित इंटरनेट के माध्यम से प्रत्येक पदानुक्रम स्तर के लिए उपलब्ध होती है।
Need based deployment of resources and machine (Tower Wagon etc.) results in optimum resource utilization and proactive traction maintenance leading to improved traction assets reliability.
संसाधनों और मशीनों (टॉवर वैगन आदि) के आवश्यकता आधारित तैनाती के परिणामस्वरूप इष्टतम संसाधन उपयोगिता और सक्रिय कर्षण अनुरक्षण के परिणामस्वरूप बेहतर कर्षण परिसंपत्ति विश्वसनीयता होती है।
No time lag between data gathering and analysis and ensures timely receipt of data from external entities. डेटा प्राप्त करने और विश्लेषण में कोई समय अंतराल नहीं होता और बाहरी संस्थाओं से डेटा की समय पर प्राप्ति सुनिश्चित होती है।
• Standardized formats for data capture at centralized location of CRIS for all the Divisions/Zones. • सभी मंडलों/जोनो के लिए क्रिस के केन्द्रीकृत स्थानों पर डेटा प्राप्त करने के लिए मानकीकृत प्रारूप।
• Automatic validation and verification of data improves quality of Inspection.
• Provisions for data entry directly by units/in charges, helps obviate frequent information delays.
• निरीक्षण की बेहतर गुणवत्ता से डेटा का स्वतः मान्यीकरण और सत्यापन।
• यूनिट/इंचार्ज द्वारा सीधे ही डेटा एंट्री के प्रावधान से निरंतर रूप से सूचना में देरी को दूर करने में सहायता मिलती है।
• Defects do not get lost till attended and Prioritization of Works based on inspection results.
• Forecasting of Asset life based on codal life and inspection results.
• खामी के दूर नहीं होने तक सूचना प्रणाली में उपलब्ध रहती है और निरीक्षण परिणामों के आधार पर कार्यों की प्राथमिकता।
• जीवट आयु और निरीक्षण परिणाम के आधार पर परिसंपत्ति के जीवन का पूर्वानुमान लगाना।
Facility to generate Ad hoc-queries and customized/parameter-driven reports for better decision making on account of data analysis at different levels of hierarchy. Intelligent actionable reports available anytime anywhere through Internet. पदानुक्रम के विभिन्न स्तरों पर आंकड़ों के विश्लेषण से बेहतर निर्णय लेने के लिए तदर्थ-प्रश्नों और विशेष रूप से निर्मित/मापदंड-प्रेरित रिपोर्टों को सृजित करने की सुविधा। इंटरनेट के माध्यम से कभी भी, कहीं भी कार्रवाई योग्य उपयोगी रिपोर्टें उपलब्ध होना।