The Dashboard gives in one go a very crisp glimpse of the actions carried out in the entire RSMS application.
Various features this dashboard shows are as follows
• Alerts for the number of messages received since last logout
• Upcoming important events like forecast, etc. in the Event schedule.
• Crime cases registered in a given time.
• Cases pending for enquiry in different registers.
• Cases pending for trial in different registers.
• Cases across all the crime registers that are not yet closed.
• Crime performance (rate) that are reported and registered in CRR and MC modules.
डैशबोर्ड संपूर्ण ऐप्लिकेशन में की गई कार्रवाई की एक बहुत स्पष्ट झलक देती है। इस डैशबोर्ड की विभिन्न विशेषताएं निम्नानुसार है
• अंतिम लॉग आऊट के बाद प्राप्त संदेशों की संख्या के लिए अलर्ट करना।
• इवेंट शेड्यूल में आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे फोरकॉस्ट आदि।
• एक निश्चित समय में पंजीकृत अपराधिक मामलें।
• विभिन्न रजिस्टरों में पूछताछ के लिए लंबित मामलें
• विभिन्न रजिस्टरों में ट्रॉयल के लिए लंबित मामलें।
• सभी अपराध रजिस्टरों के मामलें जो अभी तक बंद नहीं हुए हैं।
• अपराध निष्पादन (दर) जो सीआरआर और एमसी माॅड्यूल में रिपोर्ट और पंजीकृत किए गए हैं।
• All the Normal messaging features like Compose, Inbox, Outbox & multiple locations messaging.
• User can compose & send messages of Emergency, Crime, Intelligence and General messages
• Facility of sending attachments like photographs of the site, document etc.
• Feature of running window related to Emergency so as to send continuation reports, back queries etc.
• Facility of archiving the data for future usage
• Facility of using the message data for updating the crime records maintained in the CRR module thus saving time and energy in updating records.
• सभी सामान्य मैसेजिंग फीचर जैसे कम्पोज़, इनबॉक्स, आउटबॉक्स और कई लोकेशन मैसेजिंग।
• उपयोगकर्ता आपातकाल, अपराध, खुफिया और सामान्य संदेशों के संदेश लिख और भेज सकते हैं।
• साइट की तस्वीरें, दस्तावेज़ आदि जैसे संलग्नक भेजने की सुविधा।
• इमरजेंसी से संबंधित रनिंग विंडो की सुविधा ताकि कंटीन्यूशन रिपोर्ट, बैक क्वैरी आदि भेजे जा सकें।
• भविष्य के उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करने की सुविधा।
• सीआरआर मॉड्यूल में बनाए गए अपराध रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए संदेश डेटा का उपयोग करने की सुविधा, जिससे अद्यतन रिकॉर्ड करने में समय और ऊर्जा की बचत होती है।
• Facilitates crime records and registers maintenance electronically as against current manual registers for all Crime Registers including C3, C4, C5, RPUP Act register related to the theft of Railway property and Railway Act
• Facility of registering a message of CRM in its corresponding register in CRR.
• An inter-linkage of related registers C3, C4, C5, and RP (UP) leading to minimum data entry, quick sorting and simultaneous updates.
• Advanced features like Arm Chair back tracing and reconciliation that shall help in saving manpower as well as time in decision making.
• Provides linking with MCR module enabling automatic creation of MCR.
• रेल परिसंपत्ति की चोरी और रेल अधिनियम से संबंधित सी3, सी4, सी5, आरपीयूपी अधिनियम रजिस्टर सहित सभी अपराध रजिस्टरों के लिए वर्तमान मैनुअल रजिस्टरों के मुकाबले अपराध रिकॉर्ड और रजिस्टरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से बनाए रखने में सहायता करता है।
• सीआरआर के संबंधित रजिस्टर में सीआरएम का संदेश दर्ज करने की सुविधा ।
• संबंधित रजिस्टरों सी3, सी4, सी5, आरपी (यूपी) में अंतर-लिंकेज जिससे न्यूनतम डेटा प्रविष्टि, त्वरित छंटाई और एकसाथ अपडेट होते हैं।
• आर्म चेयर बैक ट्रेसिंग और समाधान जैसी उन्नत विशेषताएं जो जनशक्ति को बचाने के साथ-साथ निर्णय लेने में समय बचाने में मदद करेंगी ।
• एमसीआर मॉड्यूल के साथ लिंकिंग प्रदान करता है जिससे एमसीआर का स्वचालित निर्माण हो सकता है।
This module automates the recording and exchange of Intelligence information and other activities. SIB Module has following broad features-
• Sending Forecast of an event and subsequent registration of events in their respective registers in case of its actual occurrence.
• Record incidents relevant to SIB like Activities of Unions, Terrorist/Extremist activities etc in registers.
• Generation of Alerts
• Press clippings can be scanned as well as used/sent as hyperlink from e-Paper
• Routine activities like giving NOC clearance.
• Facilitate generation of mandatory reports like Daily Situation Report, Monthly Appreciation report etc. and other user requirement reports.
यह माॅड्यूल रिकार्डिंग तथा आसूचना का अदान-प्रदान और अन्य गतिविधियां स्वतः करता है। एसआईबी माॅड्यूल की निम्न मुख्य विशेषताएं हैं-
• किसी घटना का पूर्वानुमान लगाना और बाद में इनके वास्तविक रूप से घटने के मामले में उनके संबंधित रजिस्टरों में घटनाओं का पंजीकरण।
• एसआईबी गतिविधियां से संबंधित गतिविधियों के रिकार्ड जैसे यूनियनों की गतिविधियां, आतंकवाद/उग्रवाद संबंधी गतिविधियों को रजिस्टर में दर्ज करना।
• अलर्ट जारी करना।
• ई-पेपर से प्रेस क्लिपिंग के साथ-साथ हाइपरलिंक के रूप में प्रयुक्त/भेजे गए को स्कैन किया जा सकता है।
• अनापत्ति क्लीयरेंस देना जैसी दैनिक गतिविधियां।
• दैनिक स्थिति रिपोर्ट, मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट और अन्य उपयोगकर्ता की अपेक्षानुसार रिपोर्टों को तैयार करने में सहायता।
MC module covers those crimes which are not covered by CRR module and also other non-crime incidents like accidents etc.
It is a growing module as it includes Heinous crimes, non-heinous crimes on passengers, Juvenile and untoward Incidents and potential to upgrade as and when RPF powers increase in the area of Passenger crime. Broad features are as follows:-
• A message in CRM can be directly recorded in the concerned register in MC.
• MC provides linking with CRM module and MCR module.
एमसी माॅड्यूल उन अपराधों को शामिल करता है जो सीआरआर माॅड्यूल में शामिल नहीं है और इसमें दुर्घटना आदि जैसी गैर-अपराध घटनाएं भी शामिल है। यह एक उभरता हुआ मॉड्यूल है जिसमें यात्रियों, किशोरों के साथ गंभीर अपराध, गैर-गंभीर अपराध और अवांछित घटनाएं शामिल है तथा जब कभी भी यात्री अपराध के क्षेत्र में रेसुब की शक्तियां बढ़ती है तो इसमें अपग्रेड होने की क्षमता है। प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैः-
• सीआरएम में संदेश को एमसी के संबंधित रजिस्टर में सीधे रिकार्ड किया जा सकता है।
• एमसी सीआरएम मॉड्यूल और एमसीआर माॅड्यूल के साथ लिंक प्रदान कराता है।
This module is essentially a report generating module which can generate standard MCR used in RPF and send it to higher levels. The module has following features-
• The basis of MCR generation are the registers of CRR & MC thus ensuring data validity
• The reports received from different units get automatically merged at the higher levels.
• MCR report contains the automatic compilation of static tables of MCR and also aids in creating the initial descriptive analysis portion of the MCR.
• The complicated process of report generation has been systematically divided in to simple sequential steps which are easy to follow and operate
यह मॉड्यूल रिपोर्ट तैयार करने वाला मॉड्यूल है जो रेसुब में उपयोग होने वाली स्टैंडर्ड एमसीआर सृजित कर सकता है और इसे उच्चतर स्तर पर भेजा जाता है। इस मॉड्यूल की प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार है-
• एमसीआर सृजन का आधार सीआरआर एवं एमसी के रजिस्टर है जिससे डेटा की वैधता सुनिश्चित होती है
• रिपोर्टें विभिन्न इकाइयों से प्राप्त होती है, उच्चतर स्तर पर स्वतः विलय किया जाता है।
• एमसीआर रिपोर्टों में एमसीआर की स्थैतिक सारणियां का स्वतः संकलन शामिल है और एमसीआर के प्रारंभिक विवरणात्मक विश्लेषण अंश तैयार करने में भी सहायता करता है।
• रिपोर्ट सृजन की जटिल प्रक्रिया साधारण तर्कपूर्ण कदमों में बटी होती है जो अनुपालन और परिचालन में आसान है।
For providing hand holding support to the users wherein they can register their complaints and suggestions for the software. उपयोकर्ताओं को सहायता उपलब्ध कराता हैजिसमें वे सॉफ्टवेयर के लिए अपनी शिकायतों और सुझावों को पंजीकृत करा सकते हैं