ICMS आईसीएमएस



Our Solution हमारे समाधान

PAM

पी ए एम

Punctuality Analysis & Monitoring (PAM) module provides various functionalities and reports for monitoring the punctuality performance of passenger carrying trains. समयपालन विश्लेषण और निगरानी मॉड्यूल (पी ए एम) समस्त यात्री परिवहन गाड़ियों की समयबद्धता की निगरानी एवं विभिन्न क्रियाकलापों की सूचना प्रदान करता है ।

COIS

सीओआईएस

Coaching Operations Information System (COIS) module supports all operational activities related to passenger Coaches and Rakes. कोचिंग ऑपरेशंस इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीओआईएस) मॉड्यूल सवारी डिब्बा और रेक की सभी परिचालन गतिविधियों को सहयोग प्रदान करता है।

Utility & Mail

यूटिलिटी एंड मेल

Utility application facilitates the user in submitting feedbacks, ICMS user management (add/modify/delete user) etc. Separate mailing facility has also been provided to facilitate communication among ICMS users. यूटिलिटी ऐप्लिकेशन यूजर को फीडबैक, आईसीएमएस यूजर मैनेजमेंट (ऐड/मॉडिफाई/डिलीट यूजर) आदि सबमिट करने की सुविधा देता है। आईसीएमएस उपयोगकर्ताओं के बीच संचार की सुविधा के लिए अलग से मेलिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है।

Passenger Loco module

पैसेंजर लोको मॉड्यूल

This module captures all operational activities of locos under passenger service. Zonal and Divisional power controllers are users of this module. Loco module is integrated with FOIS(Freight Operation Information System) for Shed-In/Shed-out and Service exchange (Passenger -> Goods & Goods-> Passenger) to provide integrated position of locos running under Passenger and Goods services in near real time. यह मॉड्यूल यात्री सेवा के तहत लोको की समस्त परिचालन गतिविधियों को संग्रहित करता है। जोनल और डिवीजनल पावर कंट्रोलर इस मॉड्यूल के उपयोगकर्ता हैं। लोको मॉड्यूल शेड-इन/शेड-आउट और सेवा परिवर्तन (यात्री-> माल और माल-> यात्री) के लिए फॉयस (फ्रेट ऑपरेशन इंफॉर्मेशन सिस्टम) के साथ एकीकृत है ताकि आवश्यकतानुसार यात्री और माल सेवाओं के तहत चलने वाले इंजनों की एकीकृत स्थिति उपलब्ध कराई जा सके ।

MIS Reports

एमआईएस रिपोर्टें

This module provides various kinds of reports related to all ICMS modules such as master data reports, monitoring reports, user performance reports, historical reports, analytical reports, utility report, etc. Reports are provided for all user levels for monitoring, analysis and early decision making under various heads e.g. Detention, Asset Failure, COA reports, Loco reports, Stock reports etc. यह मॉड्यूल सभी आईसीएमएस मॉड्यूल जैसे मास्टर डेटा रिपोर्ट, मॉनिटरिंग रिपोर्ट, उपयोगकर्ता प्रदर्शन रिपोर्ट, ऐतिहासिक रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट, उपयोगिता रिपोर्ट आदि से संबंधित विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट प्रदान करता है। विभिन्न शीर्षों जैसे रुकौनी, परिसंपत्ति विफलता, सीओए रिपोर्ट, लोको रिपोर्ट, स्टॉक रिपोर्ट आदि के तहत निगरानी, विश्लेषण और त्वरित निर्णय लेने के लिए सभी उपयोगकर्ता स्तरों के लिए रिपोर्ट प्रदान की जाती है।

Integration service

एकीकरण सेवा

Integrated Coaching Management System (ICMS) modules are integrated with following important Systems of IR:- 1) COA (Control Office Application) 2) NTES (National Train Enquiry System) 3) FOIS (Freight Operations Information system) 4) PRS (Passenger Reservation system) 5) CMM (Coaching Maintenance Management) 6) SATSaNG (Software Aided Train Scheduling and Network Governance) 7) CMS (Crew Management System) 8) PMS(Parcel Management System) 9) CTTL (Computerisation of TTE Lobby) एकीकृत कोचिंग प्रबंधन प्रणाली (आईसीएमएस) भारतीय रेल की निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रणालियों के साथ एकीकृत है:- 1) सीओए (नियंत्रण कार्यालय ऐप्लिकेशन) 2) एनटीईएस (राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली)

Benefits लाभ
Improved Accuracy उन्नत सटीकता
  • Single point of Data entry
  • Single point centralized reporting
  • Trend analysis of past years can be done for improvement in train running.
  • The Caution order is printed through system instead of Manual caution order.
  • एकल डेटा प्रविष्टि ।
  • एकल केंद्रीकृत रिपोर्टिंग।
  • । यात्री गाड़ी परिचालन में सुधार के लिए विगत वर्षों का रुझान विश्लेषण संभव ।
  • मानवीकृत सतर्कता आदेश के स्थान पर सिस्टम के माध्यम से सतर्कता आदेश मुद्रित किया जाना संभव ।
Automation स्वचालन
  • Accurate coach reporting.
  • Automated System generated VG
  • Automation of the process of sending actual coach number to PRS for display in charts.
  • Improved Passenger Loco reporting.
  • Online FTR Train(s) / Coach(es) booking.
  • सटीक कोच रिपोर्टिंग।
  • स्वचालित प्रणाली उत्पन्न वीजी
  • चार्ट में प्रदर्शन हेतु पीआरएस को वास्तविक कोच नंबर भेजने की प्रक्रिया का स्वचलीकरण संभव ।
  • बेहतर यात्री लोको रिपोर्टिंग।
  • ऑनलाइन एफटीआर ट्रेन (एस)/कोच (ईएस) बुकिंग।
Time Table Integration & Distribution समय-सारणी एकीकरण एवं वितरण
  • Reduced efforts in Time-Tabling activity.
  • Automatic generation of tentative routes by system.
  • Uniform non-reduntant Train master data management.
  • समय-सारणी गतिविधि में कम प्रयास ।
  • प्रणाली द्वारा अनंतिम मार्गों का स्वचालित उत्पादन।
  • यूनिफॉर्म नॉन रिडंटंट मास्टर डाटा मैनेजमेंट।
Milestones उपलब्धियां
Integrated Applications एकीकृत अनुप्रयोग

20+

Terminals टर्मिनल

400+

Helpdesk हेल्पडेस्क

24X7